8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर का 14 पंचायत टीबी मुक्त, निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिले में है 96 पंचायत, मात्र 14 प्रतिशत रही है यक्ष्मा विभाग की उपलब्धि

मुंगेर. विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे लेकर यक्ष्मा कार्यालय से जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसे सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश तथा जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया कि मुंगेर जिले में 96 पंचायत है, जिसमें अब तक 14 प्रतिशत यक्ष्मा विभाग की उपलब्धि रही है.

यक्ष्मा कार्यालय से निकली जागरूकता रैली में एएनएम स्कूल की छात्राओं के साथ यक्ष्मा विभाग के कर्मचारी शामिल थे. जागरूकता रैली एक नंबर ट्रैफिक से राजीव गांधी चौक होते हुए तोपखाना बाजार से गोयनका मातृ सदन होकर जिला यक्ष्मा कार्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान भारत को टीबी मुक्त बनाने को लेकर आमजन को जागरूक किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वैल्यूवल ग्रुप को चिन्हित कर उनका बलगम व एक्स-रे जांच किया जा रहा है. जिसके बाद टीबी बीमारी चिन्हित होने पर मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं इलाज चलने तक प्रतिमाह एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग, नयी दिल्ली ने जिले के चार प्रखंडों के 14 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है. जिसमें पांच पंचायत को सिल्वर मेडल तथा नौ पंचायतों को ब्रॉन्ज मेंडल व प्रमाण पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर 24 से 29 मार्च तक जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में बच्चों के बीच टीबी जागरूकता को लेकर क्विज का आयोजन भी किया जाना है. मौके पर यक्ष्मा केंद्र कर्मी दिलीप कुमार, चैतन्य महाप्रभु, मनोज कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel