तारापुर : आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाले तारापुर शहीद दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरूवार को धौनी गांव में एक विशेष बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता युवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने की. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. जयराम विप्लव ने कहा कि 15 फरवरी 2020 को तारापुर शहीद दिवस शहीद श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है.
Advertisement
युवा ट्रस्ट 15 फरवरी को मनायेगा तारापुर शहीद दिवस
तारापुर : आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाले तारापुर शहीद दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरूवार को धौनी गांव में एक विशेष बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता युवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने की. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम […]
इस बार भी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. बताया जाता है कि 15 फरवरी 1932 को सुपौर जमुआ गांव के श्रीभवन में तारापुर थाना पर झंडा फहराने की योजना बनी थी. मदन गोपाल सिंह, त्रिपुरारी सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, कार्तिक मंडल, परमानंद झा को थाना पर तिरंगा लहराने की जिम्मेवारी दिया गया था.
डीएम ई ओली तथा एसपी डब्ल्यू फ्लैग ने इसे विफल करने के लिए मोर्चा संभाला था. 15 फरवरी 1932 को स्वतंत्रता सेनानियों ने थाना भवन पर तिरंगा फहराने निकले. लेकिन अंग्रेज सिपाहियों ने सेनानियों पर गोलियां की बौछार कर दी. स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते गोलिया खाई और तिरंगा फहराने में सफलता पायी. तारापुर शहीद स्मारक देश का बड़ा गोलीकांड का गवाह बना है. शहीदों की याद में ही कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
बैठक में मुख्य रूप से लोजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि कुमार सुमन, बिहमा पंचायत के मुखिया जीतेंद्र शर्मा, पढ़भड़ा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर चौधरी, बढौनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, लोजपा जिला महासचिव मनोरंजन चौधरी, युवा ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक डॉ. धर्मवीर कुमार यादव, युवा ट्रस्ट कार्यक्रम के सहसंयोजक मनमोहन चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement