11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश पहुंचे मुंगेर, बिहार योग पीठ का किया परिभ्रमण, परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मिले

मुंगेर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सातवें चरण को लेकर बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे मुंगेर पहुंचे. मुंगेर हवाईअड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, स्थानीय सांसद सह जदयू के वरीय नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तारापुर के जदयू विधायक मेवालाल चौधरी, […]

मुंगेर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सातवें चरण को लेकर बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे मुंगेर पहुंचे. मुंगेर हवाईअड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, स्थानीय सांसद सह जदयू के वरीय नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तारापुर के जदयू विधायक मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, मुंगेर के महापौर रूमा राज, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी सहित जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.

स्वागत करने वालों में मुंगेर रेंज के प्रभारी डीआईजी राजेश कुमार, एसपी लिपि सिंह, सुबोध वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, विमलेंदु राय, सौरभ निधि सहित अन्य शामिल थे. मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से राज्य के जल संसाधन मंत्री सह मुंगेर के प्रभारी संजय झा व मुख्य सचिव दीपक कुमार भी थे.

योग पीठ का किया परिभ्रमण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर स्थित प्रसिद्ध योगपीठ बिहार योग विद्यालय पहुंचे. जहां योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मिले. वे छाया समाधि जाकर योग को जन-जन तक पहुंचाने वाले परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के चित्र को नमन किया. वहां लगे टाइम कैप्सूल का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री बिहार योग विद्यालय योग पीठ के प्रधान स्वामी निरंजनानंद से मुलाकात कर योग के क्षेत्र में योगपीठ के कार्यों से अवगत हुए. वे योगाश्रम के सबसे ऊपरी तल पर जाकर उत्तरवाहिनी गंगा के साथ ही मुंगेर शहर के मनोरम दृश्य का भी अवलोकन किया.

इस मौके पर योग विद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. वहां वे योग पीठ के प्रसाद भी ग्रहण किये तथा उन्हें उपहार भी दिया गया. इस दौरान राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में योगपीठ के सन्यासी मौजूद थे.

क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम :

दिनांक 9 जनवरी (गुरुवार)
– पूर्वाह्न 10 बजे : जिला अतिथि गृह से सफियासराय हवाई अड्डा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
– पूर्वाह्न 10 :30 बजे : सफिसराय हवाई अड्डा आगमन एवं बांका जिला के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान
– अपराह्न 4 बजे : सफियासराय हवाई अड्डा आगमन एवं जिला अतिथि गृह मुंगेर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
– अपराह्न 4:10 बजे : जिला अतिथि गृह मुंगेर आगमन एवं रात्रि विश्राम

दिनांक 10 जनवरी (शुक्रवार)
– पूर्वाह्न 10:30 बजे : जिला अतिथि गृह मुंगेर से सफियासराय हवाई अड्डा के लिए सड़क मार्ग के लिए प्रस्थान
– पूर्वाह्न 10:40 बजे : सफियासराय हवाई अड्डा आगमन एवं जमुई जिला के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान
– अपराह्न 12:15 बजे : भीमबांध प्रखंड हवेली खड़गपुर हेलीपैथ पर आगमन एवं भीमबांध अवस्थित गर्मजल उद‍्गम स्थल, कुंड एवं अन्य स्थल का भ्रमण तथा अवलोकन
– अपराह्न 1 बजे : भीमबांध प्रखंड खड़गपुर स्थित हेलीपैड से सफियासराय हवाई अड्डा के लिए होलीकॉप्टर से प्रस्थान
– अपराह्न 1:15 बजे : सफिसराय मुंगेर हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से आगमन एवं संग्राहालय सभागार के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
– अपराह्न 1:30 बजे : संग्राहालय सभागार में आगमन एवं जल-जीवन-हरियाली से संबंधित प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेना
– अपराह्न 3:30 बजे : संग्राहालय सभागार से सफियासराय मुंगेर हवाई अड्डा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
– अपराह्न 3:40 बजे : सफियासराय हवाई अड्डा आगमन एवं पटना के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुंगेर जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर जिले के 195 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें सफियाबाद स्थित हवाईअड्डे पर 08, हवाई अड्डे से सर्किट हाउस तक 70, सर्किट हाउस व संग्रहालय में 15, भीमबांध स्थित सभा स्थल के समीप 21, भीमबांध में हेलीपैड के समीप 07 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा भागलपुर और पटना मार्ग में जिले के अधीन पड़ने वाले 38 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री मुंगेर में लगातार दो दिन रात्रि विश्राम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें