21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम बोर्ड की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा

मुंगेर : नगर निगम सभागार में सोमवार को बोर्ड की साधारण मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. बैठक में शहर की साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा. प्रतिमाह लाखों खर्च के बाद भी शहर की लचर सफाई व्यवस्था का लेकर कई पार्षदों ने सवाल उठाया और नगर प्रशासन को घेरा. जबकि वार्ड […]

मुंगेर : नगर निगम सभागार में सोमवार को बोर्ड की साधारण मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. बैठक में शहर की साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा. प्रतिमाह लाखों खर्च के बाद भी शहर की लचर सफाई व्यवस्था का लेकर कई पार्षदों ने सवाल उठाया और नगर प्रशासन को घेरा.

जबकि वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने किसी भी बैठक में आय-व्यय की संपुष्टि आज तक नहीं होने तथा पूर्व में नगर निगम द्वारा जेसीबी के लिये खरीदे गये सामान पर भी सवाल उठाया. जबकि कई अन्य वार्ड पार्षदों ने वार्डों के सफाई के लिये निगम द्वारा सफाई कर्मी तथा सामान अबतक उपलब्ध नहीं कराये जाने पर विरोध जताया.
गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर विचार किया गया. जिसपर वार्ड पार्षद ने सवाल उठाते हुए कहा कि निगम के किसी भी बैठक में आजतक आय-व्यय की संपुष्टि नहीं हो पायी है. साथ ही फरवरी माह में हुए बोर्ड के साधारण बैठक के आय-व्यय की भी संपुष्टि अबतक नहीं की गयी है. वहीं उन्होनें पूछा कि पूर्व में निगम द्वारा जेसीबी के लिये कई उपकरण खरीदे गये थे. वह सभी सामान कहां है या उन उपकरणों का क्या हुआ.
इसके फाइल की जांच की जाये. साथ ही उन्होनें सभी बैठकों का विडियोग्राफी कराने की मांग की. जबकि बैठक के दौरान विभिन्न वार्ड में सार्वजनिक एवं सरकारी कुंओं की उराही के प्रशासनिक स्वीकृति, विभिन्न वार्डों में पियाऊ के पास सोखता का निर्माण, मुंगेर धोबी महासंघ द्वारा समाहरणालय में दिये गये धोबी घाट के निर्माण सहित वार्ड पार्षदों तथा आम जनता के आवेदनों पर विचार किया गया.
बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा
बैठक में पूरी तरह सफाई का मुद्दा छाया रहा. जिसमें कई पार्षदों ने वार्ड में अबतक सफाई कर्मी व सफाई के लिये झाडू सहित अन्य सामान नहीं दिये जाने के बारे में पदाधिकारियों से पूछा. जिसपर महापौर ने बताया कि निगम को निजी एजेंसी से करीब 108 मजदूर मिले हैं. जिन्हें विभिन्न वार्डों में लगाया गया है. जबकि करीब 30 सफाइकर्मी वार्ड संख्या 31 से 45 में डस्टबीन वितरण के कार्य में लगे हैं.
जिनका कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें बांकी बचे वार्डों के कार्यों में लगाया जायेगा. साथ ही जिन वार्डों में अबतक सफाई के लिये झाडू व अन्य समान नहीं दिया गया है. वहां जल्द ही सभी सामान उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक के दौरान शहर के अन्य क्षेत्रों सहित बड़े नालों की सफाई पर भी चर्चा की गई.
जिसपर महापौर ने कहा कि सभी जगहों की सफाई कराई जा रही है. साथ ही सभी वार्डों से नियमित कचरों का उठाव किया जा रहा है. वहीं शहर के सभी बड़े नालों को जल्द ही साफ करा लिया जायेगा. नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि निगम द्वारा सभी वार्डों में बने पियाऊ के पास सोख्ता निर्माण का सर्वे कराया गया है.
सोख्ता निर्माण के लिये सभी वार्डों में बने पियाऊ के समीप स्थान भी चिह्नित किये गये हैं. जहां सोख्ता के निर्माण के लिये निविदा निकाली जायेगी. मौके पर उपमहापौर सुनील राय, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद सहित वार्ड पार्षद बेबी चंकी, अनिता साहू, हीरो यादव, राजेश ठाकुर, पूनम देवी, सुदंरी देवी, राखी कुमारी, रीना देवी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें