29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मुंगेर महोत्सव का आगाज

मुंगेर : रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में इसका विधिवत उद‍्घाटन स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, मेयर रूमा राज, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह, नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, आईटीसी के मुख्य प्रबंधक […]

मुंगेर : रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में इसका विधिवत उद‍्घाटन स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, मेयर रूमा राज, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह, नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, आईटीसी के मुख्य प्रबंधक बीएस आदर्श ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा व आईटीसी के वाईपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

विधायक ने कहा कि आज भले ही मुंगेर जिला का स्थापना दिवस मनाया जा रहा हो, किंतु वास्तव में मुंगेर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित है. इसे दूर कर पाने में जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन विफल साबित हो रही है. आज पूरा मुंगेर शहर कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो गया है. जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. जिसके कारण न सिर्फ स्थानीय शहरवासी, बल्कि बाहर से आने वाले लोगों को भी नाक पर रूमाल रख कर शहर में गुजरना पड़ रहा है.
वहीं मेयर रूमा राज ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर राजनीति व एक सोची-समझी साजिश के तहत नगर निगम मुंगेर को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. जो नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भड़का कर हड़ताल करवा देते हैं. ऐसे में शहर वासियों को ऐसे चेहरे को पहचानने की जरूरत है. शहर को साफ-सुथरा रखने में आम जनभागीदारी बेहद जरूरी है.
इससे पूर्व सुबह में जहां स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी. वहीं वृक्षारोपन, रक्तदान शिविर तथा पोलो मैदान में स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. वहीं शाम में स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय, नृत्य, गीत व संगीत के माध्यम से समां बांध दिया. जबकि देर रात तक कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा.
शिविर में 11 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
मुंगेर : मुंगेर महोत्सव सह मुंगेर स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस द्वारा संचालित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ मौके पर नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, सिविल सर्जन डॉ डॉ पुरुषोत्तम कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ रईस, डीपीएम मो. नसीम, लिपिक प्रीतम पटेल, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. फैजउद्दीन, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर संजय कुमार यादव, एलटी मृगेंद्र कुमार सिन्हा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे़
वहीं शिविर में शंकर कुमार सिंह, डॉ मो. फैजउद्दीन, विनोद कुमार, सचिन कुमार, उदय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार तिवारी, शिव कुमार, फर्राह शकेब, अब्दुल्ला बुखारी, मुन्ना कुमार तथा किशोर रमेश मूर्ति ने रक्तदान किया़ इस रक्तदान शिविर के बाद ब्लड बैंक में अब 51 यूनिट ब्लड उपलब्ध हो गया है, जो ब्लड बैंक के लिए एक सुखद संकेत है.
विभिन्न विभागों के स्टॉलों का किया गया उद्घाटन
मुंगेर. स्थापना दिवस के मौके पर पोलो मैदान में मुख्य आयोजन स्थल पर मंगलवार को विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय एवं मेयर रूमा राज ने किया़ आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल 15 स्टॉल लगाये गये. जिसमें आइटीसी लि.
द्वारा एजुकेशन किट स्टॉल, सेवा भारत एवं मिशन सुनहरा कल, जिला लोक शिक्षा समिति, समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका, बिहार शिक्षा परियोजना, वसुधा केंद्र डिजिटल सेवा, जिला स्वास्थ्य समिति, कल्याण विभाग, रेस्टलेस डेवलपमेंट एवं जिला कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र, बीज व फुल-पौधों का अलग-अलग सटॉल लगाया गया है़ स्टॉलों पर आम लोगों को संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारी दी जा रही है़
सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति देख हैरान रह गये दर्शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें