17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जल्द ही शहर के निजी अस्पतालों में मिलने लगेगा आयुषमान भारत योजना का लाभ

मुंगेर : केंद्र प्रायोजित जनोपयोगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुषमान भारत योजना की रफ्तार को गति प्रदान करने के लिए अब जिले में अभियान चला दिया गया है. जिसके तहत जहां पिछले दिनों जिले भर में शिविर लगाकर व्यापक पैमाने पर लक्षित लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया गया. वहीं अब लाभुकों को निजी अस्पतालों में भी […]

मुंगेर : केंद्र प्रायोजित जनोपयोगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुषमान भारत योजना की रफ्तार को गति प्रदान करने के लिए अब जिले में अभियान चला दिया गया है.

जिसके तहत जहां पिछले दिनों जिले भर में शिविर लगाकर व्यापक पैमाने पर लक्षित लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया गया. वहीं अब लाभुकों को निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में इलाज की व्यवस्था उपलब्ध हो पायेगी. इसके लिए सोमवार को सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम ने शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सेवा व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.
निजी अस्पतालों का किया गया निरीक्षण: आयुषमान भारत योजना को गति प्रदान करने के क्रम में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शहर के कई निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया.
जिसके क्रम में वहां मरीजों को मिलने वाले स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सकों व स्टाफ की स्थिति, भरती होने वाले मरीजों के लिए बेडों की स्थिति, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजिकल सुविधाएं, कैंटीन की सुविधाएं सहित अन्य बिंदुओं का मूल्यांकन किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि आयुषमान भारत के लाभुक मरीजों को जल्द ही अब निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने लगेगी. उनके साथ टीम में जिला वैक्टर बॉर्न डीजिज पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डीपीएम मो. नसीम तथा डीटीओ रामाशंकर मुख्य रूप से मौजूद थे.
एक साल का काम तीन दिन में हुआ पूरा: मालूम हो कि आयुषमान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को किया गया था. जिसके बाद 20 अक्टूबर 2019 तक जिले भर में कुल 28742 लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया था.
यह आंकड़ा लक्षित लाभुकों के अनुसार 3 प्रतिशत से थोड़ा अधिक था. जिले में बनाये गये गोल्डन कार्ड की निराशाजनक स्थिति को देखते हुए पिछले 23-25 अक्टूबर तक जिले भर के 101 पंचायतों में गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत तीन दिनों के अंदर कुल 23913 लोगों का गोल्डन कार्ड जारी किया गया, जबकि 275 लोगों का एप्रूव होना रह गया था.
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह एक बेहतर प्रयास रहा. इसी तरह के प्रयास को निरंतर जारी रखते हुए लक्षित लाभुकों तक आयुषमान भारत योजना का लाभ पहुंचाया जा सकता है. सिविल सर्जन ने बताया कि गोल्डन कार्ड के लिए जल्द ही अगला अभियान चलाया जायेगा. जिसमें लगभग सभी लाभुकों का गोल्डन कार्ड जारी हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें