मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. यहां रामनगर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत स्थित झारखंडी काली स्थान पर रह रहे, तोफिर दियारा के करारी टोला के बाढ़ पीड़ितों पर बीती देर रात अपराधियों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार अपराधी पांच की संख्या में पहुंचे और उन्होंने चाकू और धारदार हथियार से हमला किया.
इस हमले में 8 बाढ़ पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक बाढ़ पीड़ित वीडियो यादव (20 वर्षीय) की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. देर रात हुए इस घटना में घायल सभी बाढ़ पीड़ितो का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं वीडियो यादव की हत्या से बाढ़ पीड़ित गुस्से में हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शी अनिल यादव ने बताया कि बाढ़ पीड़ितो के मंदिर पर रहने तथा पशु चारे को लेकर विवाद घटना का कारण हो सकता है.
घायल की सूची
1. झकसू यादव – 60 वर्षीय
2. भगवान यादव उसका पुत्र पप्पू यादव तथा पप्पू यादव का 10 वर्षीय पुत्र गांधी यादव.
3. इनो यादव तथा उसका 15 वर्षीय पुत्र अंशु यादव.
4. विनय यादव तथा उसका 15 वर्षीय पुत्र बाबू साहब