8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार शराबियों ने वृद्ध को कुचला, हो गयी मौत

मुंगेर : सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन शराबियों ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिसमें वृद्ध की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि बाईक सवार तीनों शराबी जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

मुंगेर : सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन शराबियों ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिसमें वृद्ध की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि बाईक सवार तीनों शराबी जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल को जहां बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं दो घायल का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम डकरा पुल नवटोलिया निवासी नारायण मंडल का पुत्र बमबम मंडल, फ़रदा निवासी कारेलाल मंडल का पुत्र आशीष कुमार तथा फ़रदा पूर्वी टोला निवासी शंकर यादव का पुत्र रणवीर यादव एक बाइक पर सवार होकर दुर्गापूजा का मेला घूम कर मेदनीचौकी की तरफ से आ रहा था. तीनों ने शराब पी रखी थी. वहीं फ़रदा पूर्वी टोला दुर्गास्थान के सामने सड़क किनारे गांव के लोग विसर्जन को लेकर चर्चा कर रहे थे.
जैसे ही तीनों बाइक से दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचा कि उनका नियंत्रण बाइक से हट गया और उसने सीधे भीड़ में खड़े फ़ारदा पूर्वी टोला निवासी 65 वर्षीय श्यामदेव यादव को धक्का मार दिया. जिसमें वृद्ध श्यामदेव यादव सहित तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंचे पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान श्यामदेव यादव की मौत हो गई. जबकि तीनों बाइक सवार में रणवीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
जबकि बाइक सवार बमबम तथा आशीष का पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर द्वारा जांच करवाया गया. जिसमें दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है.
मोटर साइकिल से गिरकर महिला जख्मी: असरगंज. असरगंज-तारापुर मुख्य पथ पर शांति नगर के समीप विजयादशमी की संध्या मोटर साइकिल से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला स्थानीय नारायणपुर गांव के मुनेश्वर सिंह की पत्नी अंजू सिंह है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है.
अलग-अलग दुर्घटना में चार जख्मी, तीन रेफर: हवेली खड़गपुर. दुर्गा पूजा के दौरान अलग-अलग बाइक दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बताया जाता है कि बागेश्वरी निवासी सुनील कुमार झा उर्फ पल्सर बाबा अपनी मोटर साइकिल से पूजा देखने गया. शामपुर के समीप असंतुलित होकर मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर छोटी धपरी निवासी मदन कुमार लड़ूई के समीप बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके अलावा तेतरिया निवासी महेश हेम्ब्रम बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गया.
जख्मी अवस्था में तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया गया. जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने सिनेमा हॉल रोड निवासी खुशबू कुमारी को धक्का मार दिया. जिसमें वह जख्मी हो गयी. जिसे पीएचसी में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel