मधेपुरा/मुरलीगंज : विभागीय निर्देश के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के 169 लाभुकों को घर बनाने के लिए कार्य आदेश दिया गया. मौके पर 60 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त प्रदान कर उनका पासबुक भी अपडेट करके दिया गया. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल की मौजूदगी में पूर्व मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ विशाल कुमार बबलू, उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी, पार्षद सफीक आलम, मनीष कुमार मिंटू, गोनर ऋषि देव, रेखा देवी, अहिल्या देवी, अनमोल कुमार, पार्षद प्रतिनिधि कुलों यादव, रुदल यादव, रविंद्र यादव, सदानंद पासवान, सुनील कुमार, चंदन रजक, दीपक कुमार ने कार्यदेश का वितरण किया.
Advertisement
531 लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र
मधेपुरा/मुरलीगंज : विभागीय निर्देश के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के 169 लाभुकों को घर बनाने के लिए कार्य आदेश दिया गया. मौके पर 60 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त प्रदान कर उनका पासबुक भी अपडेट करके दिया गया. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल की मौजूदगी में पूर्व मुख्य पार्षद […]
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ विशाल बबलू ने कहा नगर परिषद क्षेत्र के हर ऐसे गरीब जिनके पास 30 वर्ग मीटर का छत दार घर नहीं है उन्हें पक्का मकान प्रदान करने तक यह मुहिम जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि समय पर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नप कर्मी मो सलाम, दीपक कुमार, अशोक कुमार, मो सादिर, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर आदि मौजूद थे.
इधर, मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. शिविर में नगर पंचायत के सभी वार्डों 15 वार्डों में आवास के लिए चयनित 362 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
आवास योजना शिविर में मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव, अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार, उपमुख्य पार्षद जगदीश साह और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शंकर प्रसाद के द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
इस दौरान सभी वार्डों के वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द तृतीय चरण में 362 लोगों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्रों का विकास करना है. पीएमएवाई-जी का उद्देश्य सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को 2022 तक बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है.
इसका का वर्तमान उद्देश्य वर्षों में कच्चे टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले एक करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान करना है. साफ-सुथरे रसोईघर के साथ मकान के न्यूनतम आकार को बढ़ाकर गया है. उन्होंने बताया कि आवास निर्माण में गति लाने के लिए समय समय पर शिविर लगाकर लोगों जागरूक किया जाएगा.
नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया है. मौके पर नगर पंचायत पार्षद पार्षद रामजी साहा, पूनम कुमारी, गजेन्द्र पासवान, टुनटुन साह, भानू पाल, राहुल मिश्रा, ब्रजेश कुमार, प्रवीण कुमार,नगर पंचायत कर्मी नाजीर शंकर कुमार आदि लाभार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement