मुंगेर : सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भरती गर्भवती महिला के गर्भ से आखिरकार सामान्य प्रसव विधि से ही मृत बच्चे को बाहर निकाला गया. हालांकि इस विधि के कारण अस्पताल में भरती होने के बाद महिला को 29 घंटे तक खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ प्रसव में हो रहे विलंब को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ी रही. प्रसव के उपरांत जच्चा को पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है.
Advertisement
बिना ऑपरेशन के ही निकाला गया मृत बच्चा
मुंगेर : सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भरती गर्भवती महिला के गर्भ से आखिरकार सामान्य प्रसव विधि से ही मृत बच्चे को बाहर निकाला गया. हालांकि इस विधि के कारण अस्पताल में भरती होने के बाद महिला को 29 घंटे तक खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ प्रसव में हो रहे विलंब को […]
विदित हो कि शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी समीर सेन की पत्नी चंदा कुमारी नौ माह के गर्भ से थी और समय लगभग पूरा होते देख परिजनों ने सोमवार को उसका अल्ट्रासाउंड जांच करवाया था. जिसके दौरान पता चला था कि उसे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी है.
जिस पर परिजनों ने मंगलवार को उसे सदर अस्पताल स्थित प्रसव केंद्र पर लाया तथा चिकित्सक को सारी हिस्ट्री बतायी थी. जिसके बाद मंगलवार को शाम 7 बजे चिकित्सक ने उसे भरती किया था.
परिजनों ने जब चिकित्सक से उसका सिजेरियन प्रसव करवा कर बच्चे को बाहर निकालने की बात की तो चिकित्सक ने उसे सलाह दिया कि यह पहला बच्चा है और पहले बच्चे में ही सिजेरियन पर जोर नहीं देना चाहिए. इससे आगे दूसरे डिलेवरी में परेशानी हो सकती है. मृत बच्चे को सामान्य प्रसव विधि से भी बाहर निकाला जा सकता है. जिसके बाद चंदा व उसके परिजन सामान्य प्रसव का इंतजार करने लगे थे.
प्रसव में जैसे-जैसे देरी हो रही थी. वैसे-वैसे चंदा की परेशानी भी लगातार बढ़ते जा रही थी. वहीं परिजनों को भी अनहोनी की चिंता सताये जा रही थी. किंतु उपर वाले का शुक्र है कि बुधवार की रात 12 बजे के बाद चंदा का सामान्य प्रसव हो गया और उसके गंर्भ में पड़े मृत नवजात को बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजनों ने चैन की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement