मुंगेर : शहर के कष्टहरणी गंगा घाट पर मंगलवार को गंगा स्नान कर रही दो महिला सहित छह लोग गंगा में बहने लगे. लेकिन वहां सरकारी स्तर पर तैनात गोताखोरों की सजगता से सभी लोगों को बचा लिया गया. जबकि दो पुरुष को कोतवाली थाना में पीआर बांड भरवा कर छोड़ा गया.
Advertisement
दो महिला सहित आधे दर्जन लोगों को गोताखोरों ने गंगा में डूबने से बचाया
मुंगेर : शहर के कष्टहरणी गंगा घाट पर मंगलवार को गंगा स्नान कर रही दो महिला सहित छह लोग गंगा में बहने लगे. लेकिन वहां सरकारी स्तर पर तैनात गोताखोरों की सजगता से सभी लोगों को बचा लिया गया. जबकि दो पुरुष को कोतवाली थाना में पीआर बांड भरवा कर छोड़ा गया. उन्हें हिदायत दी […]
उन्हें हिदायत दी गयी कि पुन: वे गंगा स्नान करने इस बाढ़ के समय नहीं गंगा नदी में नहीं जायेंगे. बताया जाता है कि गुरु पूर्णिमा को लेकर कष्टहरणी घाट पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ लगी थी. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर रोक के कारण लोग एक दो सिढ़ी पर ही गंगा स्नान कर रहे थे.
लेकिन दो महिला सहित कुछ लोग पानी में उतर गये. जिसके कारण गंगा का बहाव उन लोगों को अपने साथ ले जाने लगी. वहां स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो वहां सरकारी स्तर पर तैनात गोताखोरों का दल गंगा में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए उतर गये.
काफी मशक्त के बाद सभी छह लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया. इनमें से दो महिला सहित चार लोगों को कष्टहरणी घाट से ही मुक्त कर दिया गया. जबकि बिंदवाड़ा के नवटोलिया निवासी 50 वर्षीय मुकेश कुमार और अवधेश कुमार को कोतवाली थाना लाया गया.
जहां दोनों से पुलिस ने पीआर बांड पर कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ा. कोतवाली थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गंगा में डूब रहे दो लोगों को गोताखोर द्वारा बचाकर कोतवाली थाना को सूचना दी गई. इसके बाद दोनों को पीआर बांड पर परिजनों की मौजूदगी में रिहा कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement