बरियारपुर : बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 स्थित बंगाली टोला के समीप बांस गाड़ने को लेकर दो पक्षों में सोमवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के महिला समेत अन्य लोग घायल हो गये. घायलों के परिजनों ने मारपीट के विरोध में एनएच को जाम कर दिया. जाम एक घंटे तक रही.
Advertisement
दो पक्षों के बीच मारपीट, एक पक्ष ने एनएच 80 किया जाम
बरियारपुर : बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 स्थित बंगाली टोला के समीप बांस गाड़ने को लेकर दो पक्षों में सोमवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के महिला समेत अन्य लोग घायल हो गये. घायलों के परिजनों ने मारपीट के विरोध में एनएच को जाम कर दिया. जाम एक घंटे तक रही. […]
जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप रहा. बताया जाता है कि बंगाली टोला निवासी चुन्नी मंडल एवं हेमंत कुमार के बीच सड़क किनारे बांस गाड़ने को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी.
तभी हेमंत कुमार के परिजन जुटे और चुन्नी मंडल के साथ मारपीट करने लगे. चुन्नी को बचाने आये उसके परिजनों के साथ भी मारपीट किया गया.
जिसके कारण चुन्नी मंडल के परिजन अपने समर्थकों के साथ एनएच 80 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. जिसके बाद जाम कर रही महिला व पुरुष हटे और थाना पहुंचे. चुन्नी मंडल एवं हेमंत कुमार ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement