तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी जगमोहन आजाद उर्फ रविश सिंह की पत्नी सुलेखा देवी की हत्या कर लाश गायब करने का मामला उजागर हुआ है. साथ ही सुलेखा के ससुरालवालों ने उसके पुत्र को भी गायब कर दिया है.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब, प्राथमिकी
तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी जगमोहन आजाद उर्फ रविश सिंह की पत्नी सुलेखा देवी की हत्या कर लाश गायब करने का मामला उजागर हुआ है. साथ ही सुलेखा के ससुरालवालों ने उसके पुत्र को भी गायब कर दिया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने तारापुर थाना में हत्या […]
इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने तारापुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें दहेज के लिए ससुरालवालों पर पुत्री को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
भागलपुर जिले के रसलपुर थाना अंतर्गत चकराजू गांव निवासी 61 वर्षीय शैलेश सिंह के पुत्र गौरी सिंह ने एक लिखित आवेदन देकर अपनी 25 वर्षीय पुत्री की हत्या करने एवं चार वर्षीय नाती को भी लापता कर देने का आरोप बेटी के ससुराल वालों पर लगाया है
. गौरी सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी होरिल आजाद के पुत्र जगमोहन आजाद उर्फ रविश सिंह से वर्ष 2014 में नाथनगर स्थित मनसकामना मंदिर में विवाह हुआ था.
विवाह के बाद उसकी पुत्री को एक पुत्र भी प्राप्त हुआ, जो अभी चार साल का है. जबकि दूसरा बच्चा उसके गर्भ में आठ माह से पल रहा था. लेकिन उसकी समधन पेन्सी देवी एवं दामाद रविश सिंह द्वारा लगातार दहेज में पैसा लाने को कहा जाता था और प्रताड़ित किया जाता था. बात-बात पर उसकी पुत्री की सास उसके साथ मारपीट भी किया करती थी.
शनिवार को 12 बजे दिन में ससुराल वालों ने उसकी पुत्री की हत्या कर लाश को गायब कर दिया. जबकि उसके नाती को भी लापता कर दिया है. शनिवार को ही लौना गांव वासियों द्वारा उन्हें घटना की सूचना मिली. इस संबंध में जब उन्होंने समधन से पुत्री, दमाद एवं नाती के संबंध में जानकारी मांगी तो समधन बोली की उसे पता नहीं है. तारापुर पुलिस ने कांड संख्या 96/19 के तहत मामला दर्ज कर भादवि की धारा 304बी, 201/34 के तहत अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement