13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के घर से एक लाख के जेवर चोरी

मुंगेर : बेखौफ चोरों ने रविवार की रात शहर के वासुदेवपुर निवासी अधिवक्ता दिग्विजय नाथ सिंह के बंद घर के दरवाजा का कब्जा काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा तोड़ कर एक लाख से अधिक के जेवरात एवं हजारों रुपये नकदी चुरा लिया. इस संबंध में अधिवक्ता […]

मुंगेर : बेखौफ चोरों ने रविवार की रात शहर के वासुदेवपुर निवासी अधिवक्ता दिग्विजय नाथ सिंह के बंद घर के दरवाजा का कब्जा काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा तोड़ कर एक लाख से अधिक के जेवरात एवं हजारों रुपये नकदी चुरा लिया. इस संबंध में अधिवक्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ वासुदेवपुर ओपी में लिखित शिकायत किया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता दिग्विजय सिंह परिवार सहित बाहर गये हुए थे.

घर में ताला बंद था. जब सोमवार को वे परिवार के साथ घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर गये तो देखा सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चोरों ने उसके घर से एक लाख मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात, महंगी साड़ी, मिक्सी एवं 10 हजार रुपया नकद चोरी कर लिया था. बताया जाता है कि चोरों ने मुख्य दरवाजे पर लगा लोहे के गेट में लगा कब्जा काट कर अंदर प्रवेश किया.
जिसके बाद बंद घर के एक-एक कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों की माने तो उस क्षेत्र में जुआ का खेल बड़े पैमाने पर होता है. शायद जुआरियों को पता चल गया होगा कि इस घर में गृहस्वामी नहीं है और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. वैसे अधिवक्ता की शिकायत पर वासुदेवपुर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है. ओपी प्रभारी स्वयं प्रभा ने बताया कि शीघ्र ही चोरी मामले का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें