जमालपुर : एक ओर स्वास्थ्य विभाग चमकी बुखार को लेकर पूरे प्रदेश में आलोचना का केंद्र बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले कुछ दिनों में मरीजों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच की सुविधा वैसे तो पहले से ही कम मिल रही है.
Advertisement
जमालपुर पीएचसी में नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड की सुविधा
जमालपुर : एक ओर स्वास्थ्य विभाग चमकी बुखार को लेकर पूरे प्रदेश में आलोचना का केंद्र बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले कुछ दिनों में मरीजों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की पैथोलॉजी […]
इस क्रम में न तो यहां सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन काम कर रहा है और न ही सीबीसी मशीन दुरुस्त है. इसके कारण ब्लड संबंधित विभिन्न जांच मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में करवाना पड़ता है. और अलग से राशि का भुगतान करना पड़ता है. लैब टेक्नीशियन विक्रम कुमार ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से यो दोनों मशीन खराब पड़ी हुई है.
इसके कारण मरीजों की बायोकेमेस्टिक जांच नहीं हो पा रही है. दूसरी ओर अल्ट्रासाउंड की सुविधा पिछले वर्ष 2018 के मई महीने से ही मरीजों को नहीं मिल पा रही है. अब 30 जून के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा भी बंद हो जाएगी. लोक विकास केंद्र द्वारा संचालित एक्स-रे सेंटर के टेक्निशियन राजा कुमार ने बताया कि तीन महीने से विभाग द्वारा नियमानुसार भुगतान नहीं किया जा सका है. इसे लेकर आगामी 30 जून से एक्स-रे सेंटर को बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि एक्स-रे की फिल्म समाप्त होने की स्थिति में पहुंच गयी है.
कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक: स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि एक्स-रे सेंटर के भुगतान के लिए विभाग को लिखा गया है. जल्द ही विभाग से भुगतान कर दिया जाएगा. मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement