मुंगेर : पिछले 19 जून को एक अज्ञात कुपोषित बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर से रेफर कर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर काफी खोजबीन के बाद उस अज्ञात बालक के परिजनों को खोज निकाला गया. अब बालक अपने माता-पिता को अपने बीच पाकर काफी खुश हैं तथा उसके स्वास्थ्य में भी काफी तेजी से सुधार हो रहा है.
Advertisement
अस्पताल में भर्ती अज्ञात बालक की हुई पहचान, पहुंचे परिजन
मुंगेर : पिछले 19 जून को एक अज्ञात कुपोषित बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर से रेफर कर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर काफी खोजबीन के बाद उस अज्ञात बालक के परिजनों को खोज निकाला गया. अब बालक अपने माता-पिता को अपने बीच पाकर काफी खुश हैं […]
मालूम हो कि पिछले 19 जून को जिलाधिकारी को सूचना मिली कि एक अतिकुपोषित अज्ञात बालक मरणासन्न स्थिति में जुबली वेल के समीप पड़ा हुआ है. जिसे जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसे शिशु वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. शुक्रवार को उसके परिजनों का पता लगाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया.
बालक का नाम गौतम कुमार है, वह 13 वर्ष का है. वह भागलपुर जिले के कोयली गांव निवासी नीलम देवी का पुत्र है. शुक्रवार को उसकी मां सदर अस्पताल पहुंची. प्रशासनिक सजगता के कारण एक अतिकुपोषित बालक की जान बचायी जा सकी. जिस वक्त गौतम को भर्ती किया गया था, उस वक्त वह कुछ भी आहार लेने की स्थिति में नहीं था. किंतु अब उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और अब वह दूध-रोटी खा सकता है. अब वह अपनी मां व अन्य लोगों से बात कर पाने में भी सक्षम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement