9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम अपने 39 बड़े बकायेदारों में 19 से ही वसूल पाया टैक्स, फरवरी में भेजी थी नोटिस

मुंगेर : नगर निगम अपने 39 बड़े टैक्स बकायेदारों में से अब तक केवल 19 बकायेदारों से ही राशि वसूल पाया है. वहीं कुल बकायेदारों में 5 ऐसे बकायेदार हैं जिनका बकाया राशि 1 लाख से अधिक है. इन बकायेदारों में से नगर निगम केवल 1 बकायेदार से ही राशि वसूला है. ज्ञात हो कि […]

मुंगेर : नगर निगम अपने 39 बड़े टैक्स बकायेदारों में से अब तक केवल 19 बकायेदारों से ही राशि वसूल पाया है. वहीं कुल बकायेदारों में 5 ऐसे बकायेदार हैं जिनका बकाया राशि 1 लाख से अधिक है. इन बकायेदारों में से नगर निगम केवल 1 बकायेदार से ही राशि वसूला है.

ज्ञात हो कि पूर्व में 12 फरवरी 2019 को नगर निगम द्वारा सभी 39 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया था. जिसमें सभी बकायेदारों को 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया था. दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी कई बकायेदारों द्वारा न तो अभी तक स्पष्टीकरण दिया गया है और न ही बकाया टैक्स जमा किया गया है.
जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10 करोड़ 22 लाख रुपये टैक्स वसूली की जगह अबतक मात्र 6 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली हो पायी है. पूर्व में नगर निगम प्रशासन ने शहर के 33 बकायेदारों की सूची जारी किया था. जिन पर नगर निगम का कुल 25 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है.
एक लाख से अधिक के हैं 5 बकायेदार
नगर निगम के कुल 39 बकायेदारों में 5 ऐसे बकायेदार हैं, जिनका बकाया राशि एक लाख से अधिक है. जिसमें नीलम सिनेमा की प्रीतिलता देवी 4 लाख 63 हजार 746, पूरबसराय की नीलू देवी 2 लाख 46 हजार 780, बेकापुर की मीणा देवी 2 लाख 37 हजार 372, राजीव गांधी चौक के रामचंद्र प्रसाद गुप्ता 1 लाख 55 हजार 643 तथा रामपुर भिखारी के विनोद मंडल 1 लाख 12 हजार 538 के पास नगर निगम का बकाया टैक्स है.
जिसमें से केवल अभी तक मीणा देवी द्वारा ही नगर निगम के बकाया टैक्स का भुगतान किया गया है. वहीं नीलम सिनेमा प्रीतिलता देवी ने नगर निगम को दिये अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि वर्ष 2012 से नीलम सिनेमा हॉल बंद है. जिसका कोई भी कॉमर्शियल उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसलिए उसके कुल बकाया टैक्स में से कॉमर्शियल टैक्स की राशि को माफ किया जाये.
19 बकायेदारों ने अभी तक जमा किया बकाया पांच बड़े बकायेदारों में एक ने जमा किया टैक्स
नगर निगम के 39 बड़े बकायेदारों में केवल 19 द्वारा ही अभी तक बकाया टैक्स राशि का भुगतान किया गया है. वहीं 1 लाख से अधिक के बकाया टैक्स वाले 5 बकायेदारों में से केवल एक बकायेदार ने ही अपना पूरा टैक्स जमा किया है.
कहते हैं नगर आयुक्त
टैक्स अधिकारियों द्वारा सभी बकायेदारों से टैक्स वसूल किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा जिन बकायेदारों द्वारा अब तक बकाया टैक्सों का भुगतान नहीं किया गया है. उन्हें जल्द ही दोबारा नोटिस भेजा जायेगा. जिसके बाद भी बकायेदारों द्वारा बकाया टैक्स की राशि का भुगतान नहीं किये जाने के बाद बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 एवं बिहार नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली 2013 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
श्रीकांत शास्त्री, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel