मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड में एक ओर जहां धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के गंडक और गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर रविवार को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के घर में पर्व का माहौल मातम में बदल गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Advertisement
गंडक और गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड में एक ओर जहां धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के गंडक और गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर रविवार को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक […]
बताया जाता है कि प्रखंड के गंगा पार हरिणमार निवासी नवल साव का दो बेटा बिरजू और सोनू शनिवार की दोपहर पूजा को लेकर स्नान करने के लिए गंडक नदी गया. स्नान करने के दौरान आठ वर्षीय बिरजू गंडक के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसका भाई सोनू ने घर जाकर घर वालों को सूचना दिया.
पूरा गांव गंडक घाट पर पहुंचा. लेकिन रात हो जाने के कारण शव की खोज नहीं हो सकी. रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोर ने शव को पानी से बाहर निकाला. इधर बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी गगन मंडल का तीन वर्षीय पुत्र शनिवार की दोपहर गंगा स्नान करने गया.
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गंगा के गहरे पानी में डूब गया. काफी खोज के बाद शव बरामद नहीं हुआ. रविवार की सुबह काफी खोज के बाद बच्चे का शव गंगा से बाहर निकाला गया. बरियारपुर और हरिणमार पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया और शवों को परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement