14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से दो दिन पूर्व केन बम मिलने से प्रशासन की बढ़ी बेचैनी, पुलिस अलर्ट

मुंगेर : जमुई लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा हवेली खड़गपुर का नक्सल प्रभावित इलाका है. जहां के पहाड़ों पर पहले से नक्सलियों का मारक दस्ता मौजूद है. जिसने क्षेत्र में पर्चा साट कर अपनी उपस्थिति का एहसास भी करा दिया है. लेकिन जब मंगलवार को पुलिस ने दो शक्तिशाली केन बम बरामद किया तो. प्रशासनिक […]

मुंगेर : जमुई लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा हवेली खड़गपुर का नक्सल प्रभावित इलाका है. जहां के पहाड़ों पर पहले से नक्सलियों का मारक दस्ता मौजूद है. जिसने क्षेत्र में पर्चा साट कर अपनी उपस्थिति का एहसास भी करा दिया है. लेकिन जब मंगलवार को पुलिस ने दो शक्तिशाली केन बम बरामद किया तो. प्रशासनिक महकमे में बेचैनी बढ़ गयी है. जबकि आम जनता में दहशत देखा जा सकता है. अब यहां ” सावधानी हटी, दुर्घटना घटी ” जैसे हालात हैं.

केन बम की बरामदगी से बढ़ी परेशानी: जमुई लोकसभा चुनाव के पहले इस लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में एरिया डोमिनेशन कर रही पुलिस ने करमनतरी गांव के समीप दो शक्तिशाली केन बम बरामद किया. एक केन बम 5 किलो जबकि दूसरा 10 दस किलोग्राम का है.
हालांकि पुलिस ने बम बरामद किए जाने के बाद उसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. लेकिन बम की बरामदगी के बाद नक्सलियों के मंसूबों को सामने ला दिया है कि किसी तरह नक्सली चुनाव को प्रभावित करने के फिराक में है. दूसरी ओर माओवादी लगातार वोट बहिष्कार का पर्चा साट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही है.
2014 लोकसभा पुनरावृत्ति के फिराक में नक्सली : अप्रैल 2014 को प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के दिन भीम बांध के कुंडा बाबा स्थान के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया था.
जिसके बाद जंगल में चारों तरफ फैले नक्सलियों के जत्थे ने सीआरपीएफ जवान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. जिसमें सोनपुर निवासी हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार राय और बेंगलुरु निवासी सोनू गौड़ा शहीद को गये थे. जबकि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी विश्वनाथ, औरैया निवासी रामपाल, आरा निवासी धर्मात्मा, एसआई धर्मपाल विक्रम राग देव और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
नक्सली हैं तैयार, सुरक्षा में चूक का है इंतजार
नक्सलियों का मारक दस्ता मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय सीमावर्ती क्षेत्र के पहाड़ों पर डेरा जमाये हुए है. जिसकी संख्या लगभग 250 के करीब है. जो पूरी तरह से फुलप्रूफ है और प्रशासनिक चूक का इंतजार कर रही है. नक्सलियों ने रणनीति बना पूरी तैयारी की है. जो मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है. उसने हवेली खड़गपुर में अपना सूचना तंत्र को भी अलर्ट कर रखा है. जिसकी सूचना पर नक्सली पहाड़ से नीचे विस्फोटक को उतार कर निर्धारित स्थान पर छिपा कर रख चुका है. जो 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें