17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता के परिजन को खुद से करनी पड़ी वार्ड में फैले शौच की सफाई, हंगामा

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में काफी समय तक फर्श पर शौच फैले रहने तथा सफाई कर्मियों द्वारा उसकी सफाई नहीं किये जाने को लेकर शनिवार की अहले सुबह प्रसूता महिलाओं के परिजनों ने प्रसव केंद्र में जमकर हंगामा किया. अंतत: प्रसूता के परिजनों को खुद से ही फर्श […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में काफी समय तक फर्श पर शौच फैले रहने तथा सफाई कर्मियों द्वारा उसकी सफाई नहीं किये जाने को लेकर शनिवार की अहले सुबह प्रसूता महिलाओं के परिजनों ने प्रसव केंद्र में जमकर हंगामा किया. अंतत: प्रसूता के परिजनों को खुद से ही फर्श पर फैले शौच को साफ करना पड़ा. बाद में सुरक्षा गार्ड ने हंगामा शांत करवाया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने मामला प्रकाश में आने के बाद भी न तो किसी प्रकार का जांच किया और न ही कोई कार्रवाई की.

शहर के पूरबसराय निवासी मो. आर हसन की पुत्री नीलम आरा बेगम को प्रसव के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. शाम 7:30 बजे उसे प्रसव हुआ. नीलम की अम्मी सीनम आरा बेगम ने बताया कि रात में जब भी वह नर्स को बुलाने जाती थी, तब नर्स उसे यह कह कर लौटा देती थी कि तुम जाओ हम आते हैं. लेकिन एक बार भी नर्स उसकी पुत्री को देखने नहीं आयी. शनिवार की सुबह 5 बजे नीलम को शौच जाना था, किंतु उसकी अम्मी उसे पकड़ कर शौच तक ले जाने में असमर्थ थी.

जिसके कारण उन्होंने प्रसव केंद्र के फोर्थग्रेड स्टाफ तथा ममता को सहयोग के लिए बुलाने गयी. किंतु दोनों में से कोई भी उसके मदद को नहीं आयी. अंतत: सीनम आरा ने खुद से ही अपनी पुत्री को सहारा देकर किसी तरह शौचालय तक ले जाने की कोशिश की. किंतु बेड से नीचे उतरने के क्रम में ही नीलम का संतुलन बिगड़ा और वह वहीं फर्श पर गिर गयी. काफी देर तक न तो उसे कोई फोर्थग्रेड उठाने के लिए पहुंची और न ही ममता. उसी जगह फर्श पर पड़े-पड़े उस प्रसूता को शौच हो गया. परिजनों ने उसे किसी तरह से उठाकर बाथरूम तक ले गया और उसकी सफाई की.

वहीं फर्श पर फैले शौच की सफाई के लिए जब सफाई कर्मियों को बुलाया गया तो सफाई कर्मी ने सफाई करने से साफ इनकार करते हुए कह दिया कि कि अब सुबह 8 बजे से पहले सफाई नहीं किया जायेगा. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद प्रसव केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स ने परिजनों से कहा कि जिसके मरीज ने शौच किया है, उसी के परिजन को शौच साफ करना होगा. जिसके बाद परिजनों को खुद से ही फर्श पर फैले शौच को साफ करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें