13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी कार्रवाई : वेंगनार कार से 125 लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार व दो फरार

पुलिस जवानों ने खदेड़ कर कारोबारी को हिरासत में लिया

हवेली खड़गपुर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शराब की खरीद-फरोख्त करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की डिलेवरी करने के फिराक है. मंगलवार को खड़गपुर पुलिस ने तस्करों के मसूबों पर पानी फेरते हुए एक वेंगनार कार से 125 लीटर देशी महुआ शराब बरामद करने में सफलता पायी. जबकि चार पहिया वेंगनार कार के साथ एक कारोबारी को भी दबोचा. थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर वेंगनार कार से भारी मात्रा में देसी महुआ शराब लेकर बरुई गांव की ओर आ रहा है. इसी सूचना पर एएसआइ हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बरुई गांव पहुंची तो देखा कि एक उजले रंग का वेंगनार कार बरुई गांव की तरफ आ रहा है. दूर से ही वाहन पर सवार कारोबारी पुलिस वाहन को देखकर खेत की ओर भागने लगा. जब पुलिस जवानों ने खदेड़ कर कारोबारी को हिरासत में लिया. जबकि दो अन्य कारोबारी भागने में सफल रहा. जबकि वेंगनार की वाहन की तलाशी लेने पर पांच प्लास्टिक के बोरे से कुल 125.35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. गिरफ्तार कारोबारी मंझगांय निवासी चौधरी यादव का पुत्र संजीव कुमार बताया जाता है. पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए गिरफ्तार कारोबारी संजीव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि फरार अन्य दो कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के लिए यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. – चुनाव से पूर्व पुलिस ने बढाई सख्ती, गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों की ली तलाशी संग्रामपुर विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बल पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. मतदाताओं को भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के उद्देश्य से लगातार गश्ती और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में संग्रामपुर के अंबेडकर चौक, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. संग्रामपुर थाना के समीप बनाये गये कैंप में तैनात एसआई भोली पासवान ने पुलिसकर्मियों एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान देवघर से आने वाली और तारापुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की डिक्की, सीट और बॉडी पार्ट्स की बारीकी से तलाशी ली गई. वहीं सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग होकर गुजरने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और भारी वाहनों की जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही थी. पुलिस की विशेष नजर अवैध नशीले पदार्थ, हथियारों और अवैध नकदी के परिवहन पर थी. ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel