Advertisement
मुंगेर : एसटीएफ व अपराधियों में मुठभेड़, पांच धराये, देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद
मुंगेर : तारापुर दियारा में बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच सोमवार की अहले सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात मो असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एसटीएफ द्वारा 3.15 रेगुलर राइफल और तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. मो असलम आपराधिक चरित्र का है. वह युवा राजद के जिलाध्यक्ष […]
मुंगेर : तारापुर दियारा में बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच सोमवार की अहले सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात मो असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एसटीएफ द्वारा 3.15 रेगुलर राइफल और तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. मो असलम आपराधिक चरित्र का है. वह युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो परवेज चांद का रिश्तेदार बताया जाता है.
एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में सोमवार की अहले सुबह पहुंची. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तारापुर दियारा में अपराधी छिपे हुए हैं. एसटीएफ की धमक मिलते ही अपराधियों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से फायरिंग के बाद अंत में अपराधियों ने एसटीएफ के समक्ष हथियार डालने को मजबूर हो गये.
इस मुठभेड़ में दियारा के कुख्यात असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से दो 3.15 रेगुलर राइफल, तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर निवासी असलम, नसरुल, शंभु, दशरथ सिंह उर्फ दासों व जितेंद्र सिंह शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement