मुंगेर : अतिक्रमण का हाल यह है कि एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक व पूरबसराय तक सड़क किनारे ठेला लगाकर दुकान सजाया जाता है. इसमें स्थायी दुकानदार भी अपने दुकान के आगे फल, सब्जी व कपड़ा की दुकान सजवाते हैं और मासिक किराया भी वसूलते हैं. जिसके कारण अतिक्रमण बढ़ता ही जाता है.
ठेले वाले से परेशान हैं वाहन चालक
मुंगेर : अतिक्रमण का हाल यह है कि एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक व पूरबसराय तक सड़क किनारे ठेला लगाकर दुकान सजाया जाता है. इसमें स्थायी दुकानदार भी अपने दुकान के आगे फल, सब्जी व कपड़ा की दुकान सजवाते हैं और मासिक किराया भी वसूलते हैं. जिसके कारण अतिक्रमण बढ़ता ही जाता है. […]
हर तरफ है अतिक्रमण
मुंगेर . मुंगेर शहर यूं तो काफी खुबसूरत ढंग से बसाया गया है. यहां की चौड़ी सड़कें एवं सड़क के दोनों ओर फुटपाथ शहर की खुबसूरती को बयां करती है. लेकिन अतिक्रमण की चपेट में आज शहर कराह रहा है. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर फुटपाथ पर दुकानें सजी है और इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. लेकिन उसका प्रभाव महज हफ्ता, दस दिन ही दिखा. मुख्य बाजार के साथ ही हर पथ में स्थानीय दुकानदारों से लेकर ठेला वालों का कब्जा है. फुटपाथ पर दुकानें सजी है तो सड़क के बीचोंबीच भी ठेला वाले जमे रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement