मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले से कलयुगी बेटे की शर्मसार करने वाली कारगुजारी सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक आरोप है कि कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को घर के आंगन में बंद कर बीबी-बच्चों के साथ 12 दिनों से अपने ससुराल पंजाब में बैठा हुआ है. मां की तबीयत खराब है और वह 12 दिनों बाद भी नहीं लौटा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्दयी पुत्र की मां की उम्र 75 साल है. घर के चारों तरफ से बंद मकान के आंगन में छोड़कर बाहर से ताला बंद कर बीते 12 दिनों से अपने परिवार के साथ पंजाब ससुराल होशियारपुर चला गया है.
इधर चारों तरफ से बंद मकान में अकेले रह रहे बूढ़ी मां रूखा- सूखा खाना खाने से उसकी मां से की स्थिति एवं तबीयत दो दिनों से बिगड़ गई है मां बेटे के रिश्ते को तार तार कर देने वाली या घटना असरगंज बाजार के निकट नई बिहुला स्थान के पास की है. गौरतलब हो कि स्थानीय प्रशासन को एक दिन पूर्व जानकारी दी गयी है. बावजूद वृद्ध महिला को मुक्त नहीं कराया जा सका है.12:00 बजे दिन अंचल अधिकारी रंजीत कुमार थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी घर में बंद बूढ़ी महिला को मुक्त करा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेजा।
यह भी पढ़ें-
बिहार : चिकित्सा परिषद चुनाव में बड़ा घोटाला, 30 साल पहले मर चुके लोग कर रहे हैं मतदान, पढ़ें