मुंगेर. अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 12 घंटे का जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान जहां 1.44 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया. वहीं 10 फरार अपराधियों एवं वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि 28 लीटर महुआ शराब भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में शनिवार की रात 9 बजे से विशेष समकालीन अभियान की शुरूआत की गयी. जो रविवार की सुबह 9 बजे तक चली. इस दौरान एसपी जहां जिला मुख्यालय में सड़कों पर घूम-घूम कर देर रात तक वाहन जांच करते रहे. वहीं सभी थानों में विशेष समकालीन अभियान का आयोजन कर वाहन जांच एवं गंभीर कांडों में फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्रों व मादक पदार्थो के विरुद्ध छापेमारी की गयी. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए कारवाई की. एसपी ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत जिले में 832 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें 109 वाहनों से यातायात नियम उल्लंघन के मामले में 1 लाख 44 हजार 500 रूपया जुर्माना वसूल किया गया. जबकि एक बाइक भी जब्त हुई है. विभिन्न थानों की पुलिस ने 10 फरार वांछित अभियुक्तों व वारंटी को गिरफ्तार किया. साथ ही 28 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है