तुरकौलिया. रविवार की शाम आई तेज आंधी बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक कोरैया गांव के मुकेश चौधरी है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव की है. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति ताड़ के पेड़ पर चढ़ा हुआ था. इसी दौरान अचानक बहुत ही तेज आंधी और बारिश आ गई. वह कुछ समझ पाता कि तेज आंधी के कारण वह पेड़ से गिर गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. हालांकि इसकी खबर परिजनों को देर से मिली. ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तो देखा कि एक व्यक्ति मरा पड़ा है. आसपास के लोग आए तो उसकी पहचान हुई. ग्रामीणों के सूचना पर परिजन पहूंचे. उमेश का शव देखते ही वही पर दहाड़े मारकर रोने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की परिजनों के सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा घर वालों को सौंप दिया गया है. वही परिजनों से मिले आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

