Motihari: कल्याणपुर. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधि की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस दल जब तुलसी पट्टी स्कूल के समीप पहुंचा, तभी एक बैगननार कार पुलिस को देखकर अचानक रुक गई और चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गए युवक से कड़ी पूछताछ की गई और वाहन की तलाशी ली गई. जांच के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि जिस कार को वह चला रहा था. वह चोरी की गाड़ी है. पुलिस ने मौके पर ही कार को जब्त कर लिया और आरोपी को थाने ले जाया गया. आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित पंचायत अंतर्गत वासुदेव छपरा निवासी अवनीश कुमार सिंह उर्फ कुमार विश्वजीत सिंह के रूप में हुई है.थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा चोरी की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

