Motihari : मोतिहारी. छतौनी थाना के बड़ा बरियारपुर में एक किशोरी के साथ छेड़खानी करते हुए एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह एक किशोरी अपने घर के बगल में टावर के पास कपड़ा लाने गयी थी. इसी दौरान उक्त युवक पहुंच उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशेारी अपने घर जाकर मां को इसकी जानकारी दी. पीड़िता की मां ने थाना पहुंचकर शिकायत की तथा एक आवेदन दिया. आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष एवं दारोगा आभा कुमारी उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक बड़ा बरियारपुर गांव का विवेक कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

