Motihari: मधुबन. भाजपा मंडल कार्यसमिति के कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को हुआ.कार्यशाला में भाजपा के सभी मंच एवं मोर्चा के अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष तथा पंचायत प्रभारी सम्मिलित हुए. बैठक की अध्यक्षता जंगबहादुर प्रसाद कुशवाहा ने किया.जबकि संचालन दुर्गेश भदौरिया ने किया.कार्यक्रम उद्घाटन अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक नीता पटेढीया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं घर-घर पहुंचकर भाजपा की नीतियों, कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के मनाया जायेगा. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद,किशोरी बैठा,मनीष पांडेय,अर्जुन सिंह,राजेश सहनी,आशपुरन कुशवाहा, चंदा सिंह, ऊषा गुप्ता, नागिया पासवान, मनोज श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, बहरुद्दीन, महावीर राम, आकाश सिंह, अनिल गुप्ता, विवेक दास व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

