Motihari: चकिया. नगर परिषद क्षेत्र में अक्षय नवमी का पर्व मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.महिलाओं ने भगवान विष्णु के प्रतीक आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.इस मौके पर पेड़ के नीचे विप्रों को भोजन भी कराया गया. स्थानीय सेठ हरकिशन दास राणीसती मंदिर में आंवला नवमी महोत्सव के साथ साथ दादीजी का जन्मोत्सव भी धूमधाम से आयोजित किया गया.जिसमे स्थानीय मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने सामुहिक आंवला पूजन किया.इस अवसर पर दादीजी को सुहाग के सामानों सहित फल-फूल चढ़ाया गया.पंडित अरूण मिश्रा ने विधिविधान से दादीजी का पूजन कराया. उन्होंने बताया कि इस व्रत को करने से मनुष्य के कई जन्म संवर जाते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवले की उत्पत्ति हुई थी.आंवले के पेड़ को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. महिलाओं ने आंवले के वृक्ष में धागा बांध परिक्रमा की तथा पूजा अर्चना के साथ व्रत पूरा किया.मौके पर सीमा कोलन्डेवाल, प्रियंका तुलस्यान,सरोज शर्मा, रिया तुलस्यान, अर्चना तुलस्यान,रंजू मोदी, सोनी शर्मा, सपना अग्रवाल, रिमझिम मिश्रा सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

