Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के लोकनाथपुर में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में झुलस कर घायल रौशनी देवी (32) की मौत हो गयी. उसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था. घटना को लेकर उसके पित के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि 17अगस्त को रौशनी खाना बना रही थी. गैस सिलेंडर में रिसाव से आग पकड़ लिया. वह झुलस कर जख्मी हो गयी. इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

