तुरकौलिया. सेमरा बेलवतिया में एक महिला कि संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है. मृतिका दिलीप महतो की पत्नी फूलमती देवी थी. वह 20 वर्ष की थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतिका की शादी पांच छह माह पहले दिलीप से हुई थी. वही ससुराल वाले घर छोड़ फरार थे. बताया जाता है कि मृतिका के मायकों वालों को सूचना मिली कि उनकी पुत्री ससुराल में मरी पड़ी है. सूचना मिलते ही दर्जनों लोग पहूंचे. देखा कि उनकी पुत्री मरी पड़ी है. आरोप लगा रहे थे कि उसकी पुत्री का गला दबाकर हत्या की गई है. थाना को इसकी जानकारी दी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक आवेदन नही मिला है. पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी गई है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

