कोटवा . थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत वार्ड नंबर सात में बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. मृतका भोला राम की पत्नी कांति देवी उम्र 40 वर्ष बताई जाती है. शुक्रवार की शाम उक्त महिला घर के छत पर लगे सब्जी को तोड़ने गई थी. उस समय बूंदा बूंदी बारिश हो रही थी. उसी समय बिजली के चपेट में आ गई और चिल्लाई. आवाज सुनकर मृतका का पति भोला राम दौड़े और उसे टांग कर छत से नीचे लाए.ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. मृतका अपने पीछे दो लड़का एक लड़की छोड़ गई है. परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

