Motihari: चकिया .मेहसी थाना क्षेत्र के उझिलपुर गांव में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया.घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं अपनी मां को बचाने गया पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे उझिलपुर गांव निवासी जय किशुन राम की पत्नी धनमंती देवी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान आग लग गई.जिसके कारण वहां रखा गैस सिलेंडर फट गया. घटना में धनमंती देवी(60) की मौत हो गयी. वहीं अपनी मां को बचाने गया सुनिल राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया.गंभीर रूप से घायल सुनिल राम को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.इस घटना में घर में रखा सरसों तेल,रिफाइन, चीनी,सूजी,दाल,आटा, चावल, ठंडा सहित लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. इस घटना में दो बकरी, एक बैल तथा घर में रखे हुए 95 हजार रुपए सहित जरूरी कागजात भी जल गए.बताते चलें कि जय किशुन राम घर में ही किराना की दुकान चलाते थे.उसी से संबंधित सभी सामान घर में रखा हुआ था.पुलिस ने मृतक धनवंती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर जय किशुन राम ने आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है