Motihari: फेनहारा. फेनहारा-मधुबन मुख्य मार्ग में मधुरापुर गांव के निकट को बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका मधुरापुर गांव निवासी चंद्रदेव सिंह की 73 वर्षीय पत्नी ललिता देवी है. मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पड़ी हो गयी. वहीं बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार होने में सफल रहा. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया की अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

