Motihari: मोतिहारी . बरसात पूर्व नाला उड़ाही के दावा की पोल खुल गयी है. शहर के मठिया-इदगाह पथ जल-जमाव की चपेट में है. मधुबन छावनी चौक से मठिया एनएच को जोड़ने वाली इस पथ पर वाहनों का दबाव अधिक है. सड़क के दोनों तरफ आसपास में घनी आबादी का मोहल्ला बसा है. ऐसे में सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसा भी नहीं कि जल-जमाव की समस्या आजकल की है. बल्कि वर्षों पुराने इस समस्या से मोहल्लेवासी जुझ रहे हैं. लेकिन दशक बाद भी लोगों को जल-जमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सका है. लोग बताते हैं कि बरसात के समय ही नहीं सालों भर सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है.
गंदा पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है. ऐसा भी नहीं कि निगम इससे अंजान है, लेकिन जल-जमाव की स्थायी निदान के बजाय अस्थायी निदान ही कर निगम अपनी पीठ थपथपा रहा है. हाल ही में ईद को लेकर निगम ने उक्त पथ में जल-जमाव को सेक्शन मशीन से पानी खिंचा था. इससे करीब एक सप्ताह तक लोगों को जल-जमाव से निजात मिली, लेकिन आज फिर से स्थिति जस की तस बन गयी है. अगर समय रहते जल-जमाव के निदान को ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बरसात में उक्त पथ में जल-जमाव की स्थिति बाढ़ जैसी हो सकती है.गाद से भर गया है नाला
वर्षो पुराना नाला गाद से भर गया है. एक तो पुराने नाला के कारण अधिकांश जगहों पर नाला ध्वस्त हो चुका है. जिन जगहों पर जल-जमाव की स्थिति है, वहां नाला की स्थिति और भी खराब है. गाद भर जाने से नाला ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. ऐसे में नाला का गंदा पानी सड़क पर आने से वाहन सहित राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जल-जमाव का जल्द होगा निदान:नगर आयुक्त
एनएच मठिया चौक से मधुबन छावनी होते मोतीझील तक नाला निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. करीब तीन करोड़ की लागत से नाला व सड़क का निर्माण होना है. इसको लेकर निविदा हो चुकी है. आवागमन में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर बीच-बीच में जल-जमाव होने पर सुपर सॉकर मशीन से पानी खिंचा जा रहा है.
सौरभ सुमन यादव,
नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

