Motihari: केसरिया. स्थानीय विविध कला विकास समिति, नयागांव के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान कलाकारों ने लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया.कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मो. आलम मोहम्मद और सचिव रंजन कुमार ने किया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के महत्व, मतदान न करने से होने वाले नुकसान और जागरूक मतदाता बनने की जिम्मेदारी पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी. इस अवसर पर केसरिया बीडीओ कुमुद कुमार ने कहा कि ऐसे जनजागरूक अभियानों से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलती है. कार्यक्रम में कलाकार धर्मनाथ कुमार, सोमश्वर प्रसाद, शंकर पासवान, पंकज कुमार, सपना, सोनी, अवनी किशोर, अनुराग कुमार, विशाल कुमार, सुरेश कुमार सत्यार्थी, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार और कुणाल किशोर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

