Motihari: चकिया. जदयू ने मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को सुबह साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली गांधी मैदान से निकल कर सुभाष चौक, साहेबगंज रोड, चकिया गांव, पावरहाउस चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल ने किया. रैली में पूर्ण विधायक शिवजी राय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल ने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत किया. पूर्व विधायक शिवजी राय ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी हार से घबराकर चुनाव आयोग के हर निर्णय का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार बंद का आह्वान करने वाले लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं. मौके पर पूर्व प्रमुख विश्वनाथ पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मोदी, रवि नारायण प्रसाद बिंदिया, सुनिल यादव,टूना पाठक, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह,केशव कुशवाहा, मुन्ना शर्मा, मो तैयब अली, जियालाल कुशवाहा, सत्यनारायण सहनी,मो रेजा, मुन्ना साह, महिला प्रखंड अध्यक्ष निर्मला देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है