बंजरिया. थाना क्षेत्र के फुलवार बढ़ईया टोला गांव में घर के अंदर महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. बंजरिया थाना के अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दलबल के घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के चंगुल से पकड़े गये युवक को छोड़ा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कराने के बाद उक्त युवक को छोड़ दिया. पुलिस ने उक्त युवक को थाना लाकर हाजत में बंद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार युवक दरपा थाना के बिशनपुरवा का अजय दास है. जो गंवई डॉक्टर बताया जाता है.
थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि महिला के परिजनों ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है