Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 252 पर नियमित टीकाकरण का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इस दौरान एएनएम शारदा मनी द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया. वहीं एएनएम द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित अस्थाई दवाइयां, सुई और सर्दी-खांसी, बुखार की दवा का वितरण किया गया. बीएमसी विनय कुमार ने बताया की प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया है. मौके पर चिकित्सक प्रभारी नरेश कुमार, बीएचएम राजीव भूषण मिश्रा, रानी पुष्पा, निलू देवी, चन्द्रिका देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

