मधुबन. रबी सीजन में गेहूं व मक्का की सिंचाई के बाद किसान यूरिया की छिड़काव करते हैं.सीजन शुरू होते ही यूरिया की किल्लत से किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है.इफको बाजार से लेकर खुदरा दुकानदारों तक यूरिया की किल्लत से किसान दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं.किसानों की मानें तो कुछ दुकानदारों द्वारा 350 से 500 रूपये तक यूरिया बेचा जा रहा है.यूरिया के साथ दूसरा उत्पाद टैग नहीं करना है.इसके बाबजूद ही धड़ल्ले से यूरिया के साथ दूसरा उत्पाद थमाया जा रहा है.किसान जवाहर यादव,रामेश्वर प्रसाद,जोतनारायण सिंह,मनौवर आलम आदि ने बताया कि पटवन शुरू हो गया है.इसके बाद भी यूरिया की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

