Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. फोटो वायरल होते ही आरोपी युवक चिरैया पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रखंड के मीरपुर पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पिस्टल हाथ में लेकर उसने फोटो खिंचवाया और उसी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड भी किया था, ताकि गांव और इलाके में अपनी ‘धाक’ जमा सके. पुलिस द्वारा हथियार के बारे में पूछे जाने पर आरोपी युवक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव में आए बारात के दौरान एक अनजाने व्यक्ति से पिस्टल मांगकर उसने फोटो खिंचवाई थी. जिसके बाद उसने हथियार उस व्यक्ति को दे दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल उसे नोटिस जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

