10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26,01130 गणना प्रपत्र आयोग के वेबसाइट पर हुआ अपलोड

पूर्वी चंपारण जिले में गणना प्रपत्रों को भरने व उसे आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने का काम काफी तेजी से हो रहा है.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में गणना प्रपत्रों को भरने व उसे आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने का काम काफी तेजी से हो रहा है. अबतक जिले में 26,01130 गणना प्रपत्र निर्वाचन आयोग के वेबसासइट पर अपलोड किया जा चुका है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और गणना प्रपत्र वितरण तेजी से करने के साथ प्रपत्र भरने में सहयोग और भरे हुए प्रपत्रों का संग्रह कर अपलोड कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि अब तक 70.49 प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र आयोग के बेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. इसमें बीएलओ के माध्यम से 25,22,406 एवं नागरिकों द्वारा 77042 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं. सोमवार को भी 90,021 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया. विधानसभावार अपलोडिंग के मामले में सबसे अधिक पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2,72,625, ढाका में 2,49,314, केसरिया में 2,23,455, गोविंदगंज में 2,18,559 हरसिद्धि में 2,17,400, सुगौली 2,10,290 तथा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के 2,08,840फॉर्म अभी तक अपलोड किए गए हैं. डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है. साल में यह कार्य सतत चलता रहता है. इस बार के गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है. कोई योग्य मतदाता न छूटें,इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel