रक्सौल . नेपाल के पर्सा जिला के पर्सागढी नगरपालिका क्षेत्र से साल की अवैध लकड़ी की तस्करी में संलिप्त दो तस्करों को वन विभाग की गश्ती टीम ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे सबैया स्थित साझेदारी वन क्षेत्र से साल की लकड़ी की गोलियां साइकिल पर लादकर रतनपुर की ओर ले जा रहे दो व्यक्तियों को पर्सागढी–4 स्थित भेडाहा टोल के पास से पकड़ लिया गया. उक्त कार्रवाई सब डिविजनल वन कार्यालय, सबैया के रेंजर भूपाल रोकाया के नेतृत्व में की गई.गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पर्सागढी–4 पसरामपुर निवासी अब्दुला देवान व वीरगंज महानगरपालिका–31 मिलन चौक निवासी जोखुवा शामिल हैं. दोनों को लकड़ी तस्करी में संलिप्त कुख्यात तस्कर बताया गया है. रेंजर भूपाल रोकाया ने बताया कि उनके साथ मौजूद अन्य दो व्यक्ति गश्ती दल को देखते ही फरार हो गए. गिरफ्तार तस्करों के पास से चार थान साल की लकड़ी की गोलियां और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक साइकिल बरामद की गई है. दोनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए डिविजनल वन कार्यालय, वीरगंज को सौंपा गया है, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

