मोतिहारी . शहर के चरखा पार्क के पास नववर्ष की शाम तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि शक के आधार पर बेलबनवा मोहल्ला से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. जख्मी युवकों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवदेन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चले कि बलुआ टाल के मुमताज, ताहिर व जिला स्कूल कैम्पस के रहने वाले रोहित कुमार पर चाकू से हमला किया गया था. तीनों चरखा पार्क घुमने गये थे. मुमताज के पेट, रोहित व ताहिर के पैर मे चाकू लगी थी. मुमताज को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

