चिरैया . ढाका -मोतिहारी मुख्य पथ में निर्माणाधीन भारत माला ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही किसी चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गया है. घायल युवकों की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हथीऔल गांव निवासी दिलीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना के समय पहुंचे ढाका विधायक पवन जायसवाल ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. घटना के बाद चार पहिया वाहन का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा है. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान आने के बाद एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी। वाहनों की बेतरतीब गति के कारण इन दिनों इस मार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ गई है. जिसके कारण आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

