पताही. थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव बोलिया टोला में दीपावली के रात्रि में आग लगने से दो घर जल गया. वहीं एक भैंस, आठ बकरी एवं घर में रखा सभी समान जल कर राख हो गया. अग्निपीड़ितों में गांव के नन्हक बैठा एवं धनराज बैठा शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के देर रात्रि को नन्हक बैठा के घर मे आग लग गया. देखते ही देखते बगल के घनजय बैठा के घर में भी आग लग गयी. सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग लगने से नन्हक बैठा का छह बकरी , 40 हजार नगद . स्वच्छता ठेला एवं घर में रखा सामान एवं धनराज बैठा का एक भैंस , दो बकरी , 10 हजार नगद , घर मे रखा कागजात एवं घर मे रखा सामान जल गया है. सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

