कल्याणपुर. केसरिया-चकिया मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठी एक लड़की घायल हो गयी. घटना रविवार की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान दरमाहां पंचायत के कंशपुर गांव निवासी कमख्या राय के पुत्र कुंदन कुमार (22) व कैथवलिया के हरेंद्र पटेल के पुत्र मिठ्ठू कुमार (12) रूप में हुई है. वहीं जख्मी लड़की काजल कुमारी (18) मृतक मिठ्ठू की बहन बतायी जा रही है. इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कुंदन बाइक से केसरिया से चकिया की तरफ जा रहा था. बाइक पर मिठ्ठू व उसकी बहन काजल बैठी थी. इस बीच बहुआर चौक के पास मॉल से कुछ दूर आगे चकिया की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. बाइक सवार युवक व किशोर की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं काजल घायल हो गयी. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर दोनों की मौत की खबर घरवालों को मिली तो कोहराम मच गया. दोनों के परिजनों का रो-रो का बूरा हाल था. मृतक कुंदन की रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है