Motihari:रक्सौल. नेपाल के मकवानपुर जिला की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीमावर्ती शहर रक्सौल से नशीली दवा की खेप लेकर हेटौड़ा की तरफ जा रहे एक योद्धा पिकअप गाड़ी को मकवानपुर जिला के रातोमाटे पुलिस चौकि की टीम के द्वारा नियमित जांच के दौरान एक नेपाली नंबर के पिकअप से ट्रामाडोल हाइड्रो क्लोराइड कैप्सूल के 50 एमजी के कुल 57 हजार 500 पीस कैप्सूल बरामद किया गया है. बरामद की गयी दवा की कुल कीमत 4 लाख 14 हजार रूपये आंकी गयी है. इस मामले में पिकअप गाड़ी के चालक बारा जिला के पचरौता निवासी तिर्थलाल पासवान व सह चालक पचरौता के ही 23 वर्षीय सुनिल पटेल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

