Motihari: मोतिहारी. जिला परिषद्, सभागार में बुधवार को पंचायत रोजगार सेवकों को जियो टैगिंग एवं जियो फेंसिंग का प्रशिक्षण दिया गया. मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता एवं वैज्ञानिकता लागू करने के दृष्टिकोण से कई अहम जानकारियां दी गयी. किसी भी योजना क्रियान्वयन के क्रम में तीन बार जियो टैगिंग करने एवं जियो फेंसिंग के माध्यम से दोहरीकरण को रोकने की जानकारी दी गयी. पंचायत रोजगार सेवकों को जियो मनरेगा ऐप के रियल टाइम इस्तेमाल के साथ हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया. सत्र के अंतिम चरण में मनरेगा में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति, आवास योजना में मनरेगा से मजदूरी भुगतान के लिए मस्टर रॉल निर्गत होने की स्थिति, मजदूरी के रिजेक्टेड ट्रॉजेक्शन के साथ वृक्षारोपण योजना एवं कार्य पूर्णता की समीक्षा की गयी. डीडीसी डॉ. प्रदीप कुमार ने इस दौरान कई अहम टास्क दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

